अजमेर। राजस्थान लोक सेवा आयोग ने द्वितीय श्रेणी शिक्षक, सहायक लोक अभियोजक तथा कॉलेज शिक्षा में विभिन्न विषयों की भर्ती परीक्षा की तिथियां तय कर दी हैं। सचिव डॉ. के.के. पाठक ने बताया कि द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती के तहत सामान्य ज्ञान की कॉमन परीक्षा 27 नवम्बर को होगी।
28 नवम्बर को सुबह 10 से 12.30 बजे तक पहली पारी में सामाजिक विज्ञान एवं दोपहर 2 से शाम 4.30 बजे तक दूसरी पारी में विज्ञान की परीक्षा होगी। 29 को पहली पारी में हिंदी तथा दूसरी में गणित व 30 को पहली पारी में अंग्रेजी विषय की परीक्षा होगी। एक दिसम्बर को सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक अभियोजन विभाग में सहायक लोक अभियोजक विषय की परीक्षा होगी। 3 से 5 दिसम्बर तक कॉलेज शिक्षा विभाग में विभिन्न विषयों की परीक्षा होगी।
No comments:
Post a Comment